फाॅर्स टुडे रिपोर्टर शिवानी अग्रवाल की अमेरिका से दी गयी पेहेली रिपोर्ट -अमेरिका में गोलीबारी-

Time in California, United States

2:44 pm-Sunday, 8 August 2021 (GMT)

फाॅर्स टुडे रिपोर्टर शिवानी अग्रवाल की अमेरिका से दी गयी पेहेली रिपोर्ट -

अमेरिका में गोलीबारी- ट्रैफिक पुलिसवालों पर फायरिंग, 1 की मौत;

शिकागो के अस्पताल के बाहर खड़े पुलिसकर्मी।
शिकागो में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर शनिवार रात 9 बजे फायरिंग की गई। फायरिंग में 2 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल सेंटर यूनिवर्सिटी में रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई। और दूसरे की हालत गंभीर है। ये घटना 63वीं स्ट्रीट, साउथ बेल एवेन्यू के पास हुई। पुलिसवालों ने भी आरोपियों पर क्रॉस फायरिंग की। इसमें एक आरोपी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीसरा भागने में कामयाब हो गया। USA मीडिया के अनुसार शिकागो की मेयर लोरी लाइटफुट ने हिंसा में मरने वाले पुलिसकर्मी के घर जाकर दुख जाहिर किया। और उन्होंने कहा कि वह पुलिस की नौकरी में नया था, लेकिन उसके मन में अपने काम को करने के लिए जज्बा था। उन्होंने बताया कि अभी पुलिस के पास इस मामले की शुरुआती जानकारी है, लेकिन जांच की जा रही है तभी पता चल पायेगा ,न्यूयॉर्क शहर में 2020 में गोलीबारी के 1,400 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे । इस साल 4 जुलाई तक 765 घटनाओं में 886 लोगों को गोली मारी गई। बंदूक से हिंसा तेजी से बढ़ रही है ,

अमेरिका मै गन कल्चर कारण है ऐसी घटनाओ के लिये राष्ट्रपति जो बाइडेन भी अफसरों को गन कल्चर पर फोकस करने को कह चुके हैं। पिछले साल न्यूयॉर्क में कोरोना से कम और फायरिंग में ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। US में एक साल के अंदर इस तरह की घटनाओं में 75% की बढ़ोतरी हुई है। न्यूयॉर्क के गवर्नर तो पहले ही बंदूक की खरीदी पर आपातकाल लगा चुके हैं।

अमेरिका में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से फैलने-corona virus infection in America, problems have arisen for schools.


अमेरिका में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से फैलने के कारण स्कूलों के लिए समस्या खड़ी हो गई हैं। कई राज्य स्कूलों को सितंबर से खोलने के फैसले में बदलाव कर सकते हैं। माता-पिता को छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प देने पर भी विचार हो रहा है। कई स्कूल जिलों ने एक साल तक रिमोट पढ़ाई के बाद इस साल प्रत्यक्ष शिक्षा देने की योजना बनाई है। लेकिन,संक्रामक डेल्टा वैरिएंट ने कुछ जिलों को इस पर फिर से विचार करने के लिए मज़बूर कर दिया है। कुछ राज्यों में स्कूलों में मास्क की जरूरत से प्रतिबंध हटने से स्थिति पेचीदा हो गई है। वैसे, बीमारी नियंत्रण और रोकथाम सेंटरों ने पिछले सप्ताह कहा है कि सभी छात्र और स्टाफ स्कूल के भीतर मास्क पहनें। आयोवा, टेक्सास सहित आठ राज्यों ने मास्क की जरूरत खत्म कर दी है। आयोवा राज्य में डेस मोइंस स्कूल बोर्ड ने बच्चों के क्लास में आने के संबंध में चिंतित परिवारों को ऑनलाइन की पेशकश की गयी है। कोरोना के दुबारा संक्रमण आने से माता-पिता को चिन्ता मैं डाल दिया है ,
अमेरिका में रविवार  को 1.29  लाख नए कोरोना मरीज दर्ज किए गए। कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3.64 करोड़ हो गई है। बीते 6 दिन में ही यहां 6.40 लाख लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही यहां एक्टिव केस 59.80 लाख हो गए हैं।

FORCE-TODAY REPORTER SHIVANI -AGARWAL REPORT FROM AMERICA