24 देशों में ओमिक्रॉन का कहर -2-कोटद्वार बेस अस्पताल-में नई व्यवस्थाएं बनाइ

 02-DEC 2021 FORCE TODAY NSG

24 देशों में ओमिक्रॉन का कहर
कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है। पिछले एक हफ्ते में ही यह दक्षिण अफ्रीका से लेकर 24 देशों में पहुंच चुका है। बुधवार देर रात अमेरिका में भी इसके एक केस की पुष्टि हुई है। अब तक कुल 30 से ज्यादा देशों ने इस वैरिएंट को रोकने के लिए ट्रैवल बैन सहित अपने बॉर्डर तक सील कर दिए हैं।

ओमिक्रॉन अब तक ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बोत्सवाना, कनाडा, चेक गणराज्य, डेनमार्क, जर्मनी, हॉन्गकॉन्ग, इजराइल, इटली, जापान, नीदरलैंड, नाइजीरिया, पुर्तगाल, रीयूनियन, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया और अमेरिका तक पहुंच गया है।

इधर, संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दुनियाभर के देशों में नए वैरिएंट को रोकने के लिए लगाए गए ट्रैवल बैन को गलत बताया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि नए स्ट्रेन को रोकने के लिए ट्रैवल बैन लगाना एक अनुचित और अव्यवहारिक कदम है।

 चीन में पहले से ही बॉर्डर पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए थे। यहां केवल नागरिकों और परमिट होल्डर को ही देश में आने की अनुमति है। इसके अलावा हॉन्गकॉन्ग ने दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, इस्वातिनी, लेसोथो, मलावी, मोजाम्बिक, नामीबिया और जिम्बाब्वे से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाया है।हॉन्गकॉन्ग ने सोमवार को अंगोला, इथियोपिया, नाइजीरिया और जाम्बिया को भी प्रतिबंध वाले देशों में शामिल कर लिया है। इसके साथ ही वैसे लोग जो देश के नागरिक नहीं हैं और पिछले 21 दिनों में ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, चेक गणराज्य, डेनमार्क, जर्मनी, इजराइल और इटली गए थे, उन्हें भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। बुधवार को इस लिस्ट में जापान, पुर्तगाल और स्वीडन को शामिल किया गया है

 ओमिक्रॉन वैरिएंट सऊदी अरब में दस्तक दे चुका है। गल्फ देश में यह अपनी तरह का पहला मामला है। सऊदी की सरकारी न्यूज एजेंसी ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति में ओमिक्रॉन के लक्षण दिखे हैं, वह कुछ ही दिनों पहले उत्तरी अफ्रीका से लौटा है। संक्रमित व्यक्ति को कड़ी निगरानी में रखा गया है। वहीं इसके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारैंटाइन कर दिया गया है।

भारत में टेस्ट और आइसोलेशन जरूरी
ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के मद्देनजर भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए सोमवार को नई गाइडलाइन जारी की। इसके मुताबिक, 'एट रिस्क' देशों से आने वाले सभी यात्रियों को आने के साथ ही कोविड-19 टेस्ट से गुजरना होगा। टेस्टिंग की शर्त तब भी लागू होगी, जबकि आने वाले यात्री पूरी तरह वैक्सीनेटेड हों।

'एट रिस्क' वाले देशों को छोड़कर बाकी देशों के यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति होगी। उन्हें 14 दिन के लिए सेल्फ मॉनिटरिंग करनी होगी। ओमिक्रॉन के खतरे की श्रेणी से जिन देशों को बाहर रखा गया है, वहां से आने वाले यात्रियों में 5% की टेस्टिंग जरूर की जाएगी।

 

 KOTDWARA-NEWS

कोरोना की रोकथाम के लिए राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में नई व्यवस्थाएं बनाइ । अब बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के आने वाले लोगों के लिए ओपीडी बंद कर दी गई है। नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही मरीज डॉक्टर से उपचार करा सकेंगे। इसके साथ ही अस्पताल में सभी लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल लेने के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है।