कोरोना-कोटद्वार के पदमपुर मोटाढांक देवी रोड अलर्ट

 कोरोना-कोटद्वार के पदमपुर मोटाढांक देवी रोड अलर्ट

कोरोना की तीसरी लहर-5 JAN 2022
FILE
एक जनवरी को नव वर्ष के अवसर पर कोटद्वार के श्री सिद्धबली मंदिर में दर्शन को पहुंचने वाले 12 लोगों और दो स्थानीय लोगों समेत 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार को जिला कोविड वार रूम से आई रिपोर्ट के बाद सिद्धबली मंदिर की भीड़ में कोरोना संक्रमितों के आने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाने में जुट गया है। लेकिन, संक्रमितों के गलत मोबाइल नंबर और पते लिखाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

कोटद्वार के पदमपुर मोटाढांक से एक व्यक्ति और देवी रोड से एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इन स्थानीय दोनों लोगों को बुखार और जुखाम की शिकायत होने पर 31 दिसंबर को सैंपलिंग की गई थी। कोटद्वार निवासी दोनों व्यक्तियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।

 मंगलवार को देहरादून जिले में 192 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। हरिद्वार व नैनीताल में 26, पौड़ी में 34, अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर व चंपावत में दो ऊधमसिंह नगर में 13, टिहरी में तीन, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं।

महाराष्ट्र और दिल्ली समेत सभी राज्यों में अब कोरोना वायरस की तीसरी लहर का असर पूरी तरह दिखने लगा है। इसके चलते राज्यों ने पाबंदियां नए सिरे से लगाना शुरू कर दिया है।

मंगलवार को महाराष्ट्र में 18,466 नए कोरोना मरीज मिले, जो सोमवार के मुकाबले 51% ज्यादा है। राज्य में अकेले मुंबई में ही 10 हजार नए मामले मिले हैं।

दिल्ली में भी मंगलवार को 5481 नए कोरोना केस सामने आए हैं। तीन लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को राजधानी में 4099 नए मरीज मिले थे। राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 14889 पहुंच गई है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 8.7% हो गया है। राजधानी में 40% बेड कोरोना मरीजों के लिए खाली रखने और वीकेंड पर शनिवार-रविवार को पूरी तरह कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिया गया है।

राजधानी से सटे गुरुग्राम में भी 634 नए केस मिले हैं, जो पूरे हरियाणा राज्य में मिले 1132 मरीजों का तकरीबन 50% है।

उधर, यूपी सरकार ने सभी स्कूलों में कक्षा-10 तक की ऑफलाइन पढ़ाई 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति तक के लिए बंद कर दी है। वहीं, जिन जिलों में एक्टिव केस 1000 से ज्यादा होंगे, वहां शादी-समारोह में भी मेहमानों की संख्या सीमित कर दी है। बंद स्थानों यानी हॉल में सिर्फ 100 मेहमान बुलाने, जबकि खुले स्थान यानी ग्राउंड पर क्षमता के 50% मेहमानों के आने की अनुमति होगी।

 छत्तीसगढ़ में एक दिन में रिकॉर्ड 1059 कोरोना संक्रमित मिले हैं और 3 की मौत हो गई है। राजधानी रायपुर में 343 केस मिले हैं। वहीं, राजनांदगांव में 14 डॉक्टर पॉजिटिव हो गए हैं। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में 2 स्कूल के 55 बच्चों और 3 टीचर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से एक स्कूल के प्रिंसिपल कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे। वहीं, प्रिंसिपल की पत्नी जो की दूसरे स्कूल में टीचर हैं उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इसी वजह से एहतियातन मंगलवार को बच्चों और स्टाफ का टेस्ट कराया गया था। अब दोनों स्कूल को मिलाकर 55 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 3 टीचर भी संक्रमण की चपेट में हैं

 हरियाणा में मंगलवार को कोरोना के 1132 नए मामले सामने आए, जो सोमवार को मिले 793 केसों से 339 ज्यादा हैं। अकेले गुरुग्राम में 634 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। राज्य में दो दिन में 9 साल की एक बच्ची समेत 4 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 

FORCE TODAY NEWS REPORT 2022